ठा. उमेश भाटी ने गुरुवार को ‘भारत रत्न’ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये उमेश भाटी ने नीलम चौक स्थित अटल जी की स्थापित प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ ही महामना मदन मोहन मालवीय व राजा बिजली पासी की जयंती पर उन्हें याद कर नमन किया।
उमेश भाटी ने इस अवसर पर कहा कि ‘भारत रत्न’ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज पावन जयंती है। उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में देश को अपने एक अलग विजन के चलते विकास कीओर लेकर गए व् आगे बढ़ाया। स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मशताब्दी महोत्सव पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। अटल जी की कविताओं के काव्य पाठ व् उनके लेखन हमारे लिए बहुत ही प्रेरणा दायक है अटल जी के भाषण का दीवाना संसद ही नहीं बल्कि पूरा देश रहा करता था और आजा भी उनके भाषण हमें हिम्मत और प्रेरणा देते है। भाटी ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की नम्बर वन पार्टी इसलिए बनी है क्योंकि उसके पास अटल जी जैसे धुरंधर रहे है। पार्टी के लिए उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन हमारे लिए बहुत ही सराहनीय है।







