• December 18, 2025
  • thakurmohitkr@gmail.com
  • 0

बॉलीवुड के उबरते सितारे रणवीर सिंह जिनकी नई मूवी धुरंधर बहुत ही धमाल मचा रही है और अब तक विश्व स्तर पर 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है इस मूवी में निभाए गए सभी पात्र व अभिनय फैंस को बहुत पसंद आ रहे हैं और फैंस लगातार धुरंधर मूवी को देखने सिनेमा घरो का रुख कर रहे हैं

इस फिल्म की पूरी कहानी पाकिस्तान के कराची में स्थित ल्यारी शहर के इर्द घूमती है और मूवी में जिस तरह से ल्यारी शहर को दिखाया गया है वह बहुत ही वास्तविक नज़र आ रहा है |

धुरंधर मूवी के ज्यादातर शूटिंग बैंकॉक में की गई थी बैंकॉक के अलावा मुंबई और चंडीगढ़ में भी फिल्म शूटिंग की गई लेकिन ल्यारी के अधिकांश दृश्य थाईलैंड में ही फिल्माए गए, पाकिस्तान के बाहर पाकिस्तान के कराची जैसे घनी आबादी वाले ल्यारी शहर की का हूबहू मिलता जुलता और सेट तैयार करना एक बहुत ही मुश्किल काम था लेकिन लेकिन लेकिन डिजाइन प्रोडक्शन ने 6 एकड़ में फैले हुए इस भव्य सेट को 500 लोगो के साथ दिन रात मेहनत कर सिर्फ 20 दिनों में तैयार किया|

धुरंधर इसके डायरेक्टर आदित्य धर हैं जिन्होंने उरी मूवी का भी डायरेक्शन किया था यह फिल्म पूर्ण रूप से गैंगस्टर और टेरर नेटवर्क के इर्द-गीत घूमती दिखाई देती है, फिल्म एक इंडियन स्पाई की कहानी है जो की क्रिमिनल गैंगस्टर के नेटवर्क में घुस जाता है और उन्हें खत्म करने की कोशिश करता है और वह अपने प्लान में कामयाबी होता है इस फिल्म में उस स्पाई का किरदार रणवीर सिंह ने निभाया है रणवीर सिंह के साथ-साथ अर्जुन रामपाल अक्षय खन्ना संजय दत्त और आर माधवन, सारा अर्जुन, राकेश बेदी और मानव गोहित जैसे अदाकार मुख्या भूमिका में नज़र आयेंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *